बॉलीवुड के सितारों ने भी रक्षा बंधन के त्योहार पर अपने भाई-बहनों पर प्यारा लुटाया है. अनन्या पांडे से लेकर शिल्पा शेट्टी ने भी अपने सोशल मीडिया पर रक्षाबंधन के खास अवसर पर अपने भाई बहनों के साथ तस्वीरें साझा की है.https://www.thebharatvarshnews.com/entertainment/from-sanjay-dutt-to-arjun-kapoor-this-is-how-bollywood-stars-celebrated-rakhi-festival-news-9678 पूरे देश में भर में आज इस खास त्याहोर को मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन का दिन हर एक भाई-बहन के लिए खास दिन होता है. ऐसे में बॉलीवुड के सितारे भी अपने भाई बहनों के साथ अच्छे पल बिता रहें. कई सितारों ने अपने इस त्योहार का फोटो भी शेयर किया है. तो चलिए एक नजर डालते हैं कि आखिर बॉलीवुड में किस तरह से राखी का त्योहार मनाया जा रहा है.