वॉशिंगटन में बांग्लादेश को लेकर क्या हुई बातचीत?, विदेश मंत्री जयशंकर बोले

classic Classic list List threaded Threaded
1 message Options
Reply | Threaded
Open this post in threaded view
|

वॉशिंगटन में बांग्लादेश को लेकर क्या हुई बातचीत?, विदेश मंत्री जयशंकर बोले

Alessia Sofia
वॉशिंगटन में बांग्लादेश को लेकर क्या हुई बातचीत?, विदेश मंत्री जयशंकर बोले. भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने हाल ही में वॉशिंगटन में आयोजित एक महत्वपूर्ण संवाद में बांग्लादेश से जुड़ी विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। इस बातचीत में उन्होंने दोनों देशों के बीच रिश्तों को और मजबूत करने के रास्ते तलाशे, साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी अपनी राय साझा की।

डॉ. जयशंकर ने बांग्लादेश को भारत का "मूलभूत साझेदार" बताते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच लंबे समय से मजबूत और स्थिर संबंध रहे हैं। बांग्लादेश की स्वतंत्रता संग्राम के समय भारत ने जिस तरह से समर्थन दिया, उसकी सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह रिश्ता एक विशेष ऐतिहासिक और सांस्कृतिक कड़ी से जुड़ा हुआ है।